9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय में हुआ विवाद, सुलह के लिए पहुंचे उच्च शिक्षा विभाग, जानें मामला

Jaipur News : राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के जयपुर कॉलेज को परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया। इस पर कॉलेज ने आदेश मानने से इनकार कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला उच्च शिक्षा विभाग तक जा पहुंचा, जिसके दखल के बाद किसी तरह परीक्षाएं शुरू हो सकीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur College and Rajasthan University Dispute Higher Education Department reached for reconciliation Know matter
Play video

राजस्थान विश्वविद्यालय। फाइल फोटो पत्रिका

Jaipur News : जयपुर कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच परीक्षा केंद्र को लेकर गुरुवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के कॉलेज को परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया। वहीं कॉलेज ने भी इस हुक्म पर आंख मूंदकर सहमति देने से इनकार कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला उच्च शिक्षा विभाग तक जा पहुंचा, जिसके दखल के बाद किसी तरह परीक्षाएं शुरू हो सकीं।

कॉलेज प्रशासन ने लौटा दी परीक्षा सामग्री

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जयपुर कॉलेज में गुरुवार से परीक्षाएं शुरू कराने की योजना बनाई थी। इसके लिए तीन दिन पहले ही परीक्षा सामग्री कॉलेज भेज दी गई थी। वहीं कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा सामग्री लौटा दी और परीक्षा आयोजन में असमर्थता जता दी। कॉलेज का कहना था कि विश्वविद्यालय ने न तो पूर्व सूचना दी, न ही व्यवस्थाएं जांची और न ही उनकी सहमति ली।

कॉलेज का तर्क… न सूचना, न सहमति, न सुविधा

कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि न तो परीक्षा केंद्र बनाने की औपचारिक सूचना दी गई, न ही पहले से संवाद हुआ। आमतौर पर परीक्षा केंद्र तय करने से पहले संबंधित कॉलेज से व्यवस्थाओं की रिपोर्ट ली जाती है और सहमति मांगी जाती है। इस बार सीधे उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गईं। कॉलेज ने यह भी कहा कि परिसर में न पर्याप्त पेयजल व्यवस्था है, न बैठने की समुचित जगह। ऐसी स्थिति में परीक्षा आयोजन संभव नहीं था।

फिर परीक्षाएं प्रारंभ हो सकीं

अंतत: मामला उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचा। विभागीय हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हुआ और देर शाम तक परीक्षा केंद्र के रूप में कॉलेज को फिर से मान्यता दी गई। इसके साथ ही परीक्षाएं प्रारंभ हो सकीं।