
जयपुर। जयपुर में कांवड़ यात्रा ( kavad yatra ) के दौरान रविवार को हुई कहासुनी ने सोमवार को उग्र रूप ( Jaipur communal violence ) ले लिया। पत्थरबाजी, झगड़ा, आगजनी से दिल्ली रोड जाम हो गया। देर रात समुदाय विशेष ( Communal Violence ) के लोग बड़ी संख्या में जमा होकर दिल्ली रोड पर आ गए। दिल्ली की ओर जा रही एक निजी बस पर उन्होंने पथराव कर दिया। वहीं रोड पर एकत्र होकर दोनों तरफ का यातायात रोक दिया। कुछ ही देर में उग्र भीड़ पत्थर, सरिए, डंडे लिए हुए पुलिया नंबर 2 के आगे मंडी खटीकान की ओर आ गई और वहां पर घरों पर पथराव ( Stone Pelting ) किया। दूसरे समुदाय ( two group fight ) से भी लोग घरों से बाहर निकले और आमने-सामने हो गए। देर रात तक मौके पर पुलिस तैनात है, लेकिन तनाव ( communal tension in Jaipur ) बरकरार रहा। उपद्रवियों को खदेडऩे के लिए पुलिस को भारी बल प्रयोग करना पड़ा है और आंसू गैस के गोले भी दागे। विवाद में गई लोग घायल हो गए। गंभीर घायल एसएमएस अस्पातल में भर्ती हैं।
Updated on:
13 Aug 2019 10:13 am
Published on:
13 Aug 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
