जयपुर की सड़कों पर कपल का 'बिंदास' होली सेलिब्रेशन, अब खुमारी उतारने की तैयारी में पुलिस

Jaipur couple holi celebration video viral police investigating - होली का जश्न एक ऐसा भी! जयपुर में कपल का होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, सड़क पर खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, जवाहर सर्किल से बी-2 बाईपास का बताया जा रहा वीडियो, आरोपी युवक-युवती की तलाश में जुटी पुलिस

 

जयपुर

Updated: March 08, 2023 11:54:10 am

जयपुर।


होली के मौके पर जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, वहीं एक कपल सड़क नियमों को ताक पर रखकर अपने ही अंदाज़ से इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रहा था। इस तरह के होली सेलेब्रेशन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महज़ 12 सेकंड का ये वीडियो जयपुर के बी-2 बाईपास का बताया जा रहा है, जिसमें एक कपल को होली जश्न के बीच यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।

वीडियो में युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी नजर आ रही है, जबकि उसका युवक बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा है। दोनों बगैर हेलमेट पहने भी दिख रहे हैं। पड़ताल के बाद ये वीडियो शहर के जवाहर सर्किल से बी-2 बाईपास के रास्ते से जाने का बताया जा रहा है। वीडियो में बी-2 बाईपास का साइन बोर्ड भी नजर आ रहा है।

इधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी युवक और युवती को जल्द तलाश करके नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Delhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला शरद पवार का साथपीएम मोदी बने विश्व के लोकप्रिय नेता, पर विपक्षी दल आज भी Modi की हर योजना का करते हैं विरोध, देखें अब तक की लिस्टकूनो नेशनल पार्क पर चिलचिलाती गर्मी का कहर, मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौतनए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं, मायावती बोलीं - 'Unfair'Supreme Court पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांगपंजाब CM भगवंत मान का बढ़ाया गया सुरक्षा कवच, मिलेगी Z+ सिक्योरिटीइमरान खान के देश छोड़ने पर लगा बैन, पार्टी के खिलाफ जल्द लिया जा सकता है एक्शनसंसद भवन उद्घाटन पर कौन दल किसके साथ, समर्थक-विरोधियों की सदन में कितनी ताकत,जानें पूरी डिटेल्स
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.