6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कोविड—19 की वैक्सीनेशन के लिए शुरू हो गई तैयारियां

जिला कलेक्ट्रेट जयपुर में बैठक, जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में कोविड—19 की वैक्सीनेशन के लिए शुरू हो गई तैयारियां

जयपुर में कोविड—19 की वैक्सीनेशन के लिए शुरू हो गई तैयारियां

जयपुर

आगामी महीनों में आने वाली कोविड—19 ( COVID-19 ) की वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर अभी से तैयारियों शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर नेहरा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन जल्द आने वाली है।

इससे पहले ही हमें वैक्सीनेशन सेंटर का निर्धारण कर सभी व्यवस्थाएं करनी है। ताकि सेंटर पर एक साथ भीड़ ना हो। आमजन का वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो।

अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वैक्सीन ( Coronavirus vaccine ) का तापमान मेंटेन रखने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने, टीकाकरण तक तापमान मेंटेन रखने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। नेहरा ने कहा कि ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ का कडाई से पालना करना चाहिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शंकर लाल सैनी व नगर निगम, पुलिस, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग