बेटी से मिलने गए माता-पिता, पीछे से बेटा फंदे से झूल गया मुहाना थाना इलाके में एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मृतक रूप सिंह (28) मूलत: नागौर जिला हाल रामेश्वर धाम गांव मुहाना का रहने वाला था। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहकर फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। 2 जून को बुजुर्ग माता-पिता अपनी बेटी से मिलने झोटवाड़ा गए हुए थे। 3 जून की शाम को जब वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांककर देखा तो वह छत के कूंदे से रस्सी का फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मर्ग दर्ज कर मौत के कारणों के बारे में जांच कर रही है।
राहगीर का मोबाइल छीना गत 2 जून की रात करीब 9.40 बजे बाइक सवार दो बदमाश नेहरु बालोद्यान के सामने, टोंक रोड से एक राहगीर का मोबाइल छीन ले गए। अंधेरा होने के कारण पीडि़त बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाया। बाद में गौतम नगर निवासी भवानी शंकर ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक से 9 हजार रुपए छीने प्रताप नगर थाना इलाके में एसी इंस्टॉल करने जा रहे युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीनाछपटी कर 9 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर सेक्टर-28 निवासी महिपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़त एक एसी कंपनी में काम करता है। तीन जून को शाम पांच बजे अपने एक साथी के साथ एससी इंस्टॉल करके जगतपुरा पुलिया से आगे सर्विस रोड से अगले कस्टमर के घर एसी इंस्टॉल करने जा रहा था। तभी वहां दो बाइक पर तीन बदमाशों ने बाइक रोक दी। बाइक से एक बदमाश उतरा और छीनाछपटी कर नौ हजार रुपए लेकर भाग गया। पीड़ित ने पीछा किया तो रास्ते में एक हजार रुपए रोड पर मिल गए।
एटीएम बदलकर युवक के खाते से निकाले सात हजार सांगानेर थाना इलाके में युवक का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाश ने सात हजार रुपए निकाल लिए। बाद में तिरुपति बालाजी नगर चिरंजी लाल बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि गत 3 जून की शाम पीडि़त बच्चों के साथ सांगानेर पुलिया से पहले स्थित एटीएम बूथ पहुंचा। मशीन में कार्ड डालने तथा रकम निकालने की प्रक्रिया के बीच बच्चों के रोने पर वह उन्हें चुप कराने लगा। इस बीच वहां खड़े एक व्यक्ति ने उसे रसीद लेने को कहा और चालाकी से उसका कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया। शाम 7.15 बजे पीड़ित के अकाउंट से सात हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने एटीएम कार्ड संभाला तो वह प्रियंका रानी मीणा के नाम का निकला।
खाते से निकले, पीड़ित को नहीं मिले 9500 वहीं, आर.के. पुरम प्रताप नगर निवासी आनंद स्वरुप सक्सेना के खाते से 9500 रुपए निकल गए। 19 अप्रेल को उसने इंडिया गेट स्थित बूथ से 9500 रुपए निकाले। इस दौरान दो बार उसके खाते से 9500-9500 रुपए कट गए। थोड़ी देर बाद 9500 रुपए खाते में वापस आ गए। फिर पीडि़त ने दूसरे एटीएम बूथ से 9500 रुपए निकलवाए तथा बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। तब बैंक प्रबंधन ने सात दिन में रुपए वापस आने की बात कही, लेकिन चार जून तक उसके खाते में रुपए नहीं आए।