24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सिगरेट के लिए जयपुर में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Crime News : सिगरेट की कीमत को लेकर थड़ी संचालक और उसके कर्मचारी ने सरिए से वार कर की युवक की हत्या

2 min read
Google source verification
jaipur

एक सिगरेट के लिए जयपुर में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

अविनाश बाकोलिया / जयपुर। सिगरेट खरीदने रूके युवक के साथ थड़ी संचालक के बीच कीमत को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद थड़ी संचालक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर युवक के सिर पर सरिए से हमला कर दिया। युवक के साथ आए दोस्तों ने उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब एक बजे मानसरोवर बदरवास चौराहे के पास वर्धमान कॉलोनी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने वर्धमान कॉलोनी निवासी गणेश यादव (35) और डिग्गी मालपुरा हाल वर्धमान नगर निवासी भानूप्रताप सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मानसरोवर थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक के दोस्त पुरानी चुंगी पंचशील कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक नरेन्द्र प्रताप सिंह (31) कपूरावाला का रहने वाला था। नरेन्द्र ने पत्रकार कॉलोनी के पास फ्लैट ले रखा था। मंगलवार रात को पुष्कर से आए राजेन्द्र सिंह ने दिलीप सिंह को लेकर नरेन्द्र के घर पहुंचे। वहां दोस्त रोहिताशपुरी भी आ गया। सभी ने साथ खाना खाया।

देर रात नरेन्द्र राजेन्द्र की जीप में अपने साथी दिलीप को अजमेर रोड पुरानी चुंगी छोडऩे जा रहा था। जीप दिलीप चला रहा था। इस दौरान उन्होंने जीप को बदरवास के पास वर्धमान कॉलोनी में एक थड़ी पर रोक ली। जीप से उतरकर नरेन्द्र और रोहिताशपुरी सिगरेट लेने थड़ी पर चले गए। नरेन्द्र की थड़ी मालिक गणेश यादव से सिगरेट की ज्यादा कीमत को लेकर से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते देख गणेश ने अपने साथी कर्मचारी भानूप्रताप सिंह ने नरेन्द्र से धक्का-मुक्की करने लगे। इस बीच गणेश और भानूप्रताप थड़ी के अंदर से सरिया लेकर आए और नरेन्द्र के सिर पर हमला कर फरार हो गए। नरेन्द्र मौके पर ही बेहोश हो गया। रोहिताशपुरी और दिलीप ने नरेन्द्र को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान नरेन्द्र की बुधवार सुबह पांच बजे मौत हो गई।