28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों रुपए लूट भारत भ्रमण पर निकले लुटेरे, 22 पर्यटक स्थलों पर 250 होटल व लॉज चेक किए, तब चढ़े हत्थे

भांकरोटा में किसान से 7 लाख रुपए लूट ले जाने वाले हरिद्वार में पकड़े, दो लुटेरे गिरफ्तार, आरोपियों की तलाश में 22 पर्यटक स्थलों पर दी थी दबिश, 250 होटल व लॉज चेक किए, तब पकड़ में आए, 20 दिसम्बर को वारदात के बाद लुटेरे आगे निकलते जा रहे थे  

2 min read
Google source verification
a3.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। भांकरोटा थाना अंतर्गत महापुरा में किसान को लहूलुहान कर 7 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में दो लुटेरों को हरिद्वार से पकड़ा गया है। गत 20 दिसम्बर को वारदात के बाद पुलिस लुटेरों के संबंध में सुराग तलाश रही थी।

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि 100 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों के संबंध में 17 दिन पहले पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद लगातार पुलिस टीम उनका पीछा कर रही थी। पुलिस टीम ने इस दौरान राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा में 750 होटल व लोज को चैक किया।

आरोपियों के किराए से कमरा लेकर रहने की जानकारी मिली, तब उन्हें हरिद्वार से पकड़ा गया। जयपुर पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से करीब 500 होटल और हरिद्वार पुलिस व टूरस्टि गाईडो के जरिए करीब 250 होटल व लोज की तलाशी ली।

वारदात के बाद यहां से वहां भागते रहे आरोपी

एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि वारदात के बाद दोनों लुटेरे की तलाश में जयपुर, करौली पहुंचे और फिर वहां से सवाईमाधोपुर, कोटा, दौसा, झालावाड़, उज्जैन, बांदीकुई, महुआ, दिल्ली, कुल्लू, मनाली, देहरादून, ऋषिकेश, गाजीयाबाद, रामपुर, डोईवाला, शिमला, भूंतर, मेरठ, देशबंध, बालाजी मोड़ पर दबिश दी गई। लेकिन लुटेरे कई जगह पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल जाते। इस दौरान पुलिस ने 5 हजार से अधिक टैक्सी चालक, ऑटो चालक, ठेका संचालक, ट्यूरिस्ट गाइडों से पूछताछ की।

इनको किया गिरफ्तार

एडिशलन डीसीपी रामसिंह ने बताया कि भांकरोटा थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह और डीएसटी प्रभारी निरीक्षक गुरुभूपेन्द्र सिंह की टीम ने पीछा करते हुए करौली के कोतवाली स्थित तीन बड़ जडियों की बगीची के पीछे रहने वाले शैलेन्द्र गोस्वामी और सवाईमाधोपुर के वजीरपुर निवासी ओमवीर सिंह जाट को बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें शिनाख्त परेड के लिए जेल भेज दिया गया।