
जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में 46 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से शनिवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पडोसियों ने कंट्रोल रूम को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से अंदर से लॉक दरवाजे को धक्का लगाकर तोड़ा। दरवाजा खुलते ही बेड़ पर पड़ी लाश और हर तरफ खून के धब्बे मिले। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव रविवार सुबह परिजनों को सुपर्द कर दिया।
थानाधिकारी भांकरोटा रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गंगानगर निवासी कुलदीपेंद्र सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। वह परिवार समेत बिंदायका स्थित सीकेडी हाईट्स अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में पत्नी एवं बेटा-बेटी समेत रहते थे।
बेटे की कमजोर मानसिक स्थिति के कारण वह तनाव में था। लंबे समय से उनका मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। वह चार महीने पहले ही अपने बेटे और बेटी के स्कूल में प्रवेश को लेकर जयपुर शिफ्ट हुआ था।
रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक शनिवार रात 8 बजे से शराब पी रहा था। रात 11.30 बजे पत्नी ने टोका तो वह कमरे में चला गया। अंदर से कमरा लॉक कर लिया। उसके बाद कनपटी के दाहिने तरफ खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज की आई तो पत्नी जागृती और बच्चों दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान आसपास रहने वाले लोग भी आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो शव मिला। मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने रिवाल्वर जब्त कर ली है। मामले में अनुसंधान जारी है।
Updated on:
14 Aug 2022 08:32 pm
Published on:
14 Aug 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
