3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीकर सोचा तिजोरी में हैं लाखों रुपए, चाचा को साथ में लेकर कर दी मालकिन की हत्या

नौकर ने ही की थी मालकिन की हत्या, फैक्ट्री मालकिन की हत्या लूट के लिए कर्मचारी ने ही की थी, साजिशकर्ता चालक गिरफ्तार, चालक का हत्या करने वाला चाचा फरार

less than 1 minute read
Google source verification
a2.jpg

जयपुर. झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पीपा फैक्ट्री की मालकिन निर्मला खेमका की हत्या चालक व काम छोड़ चुके कर्मचारी ने की थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चाचा की तलाश है।

एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि नागौर के पिलवा स्थित भवानी गांव निवासी बलवीर सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि बलवीर के चाचा चैन सिंह की तलाश जारी है।

चाचा-भतीजा ने शराब के ठेके पर रची साजिश

एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री का चालक बलवीर सिंह और फैक्ट्री में काम कर चुका उसके चाचा चैन सिंह ने मिलकर हत्या की साजिश रची। दोनों ने चौमूं के रामपुरा में एक ठेके पर शराब पी। उन्हें आशंका थी कि फैक्ट्री मालकिन के पास 5 से 7 लाख रुपए हमेशा रहते हैं। साजिश के तहत बलवीर फैक्ट्री के चौकीदार राकेश को 29 जून की रात करीब 9 बजे अपने साथ शराब पिलाने ले गया।

चौकीदार को करीब साढ़े दस ग्यारह बजे तक अपने साथ रखा। इसी दौरान पीछे से चैन सिंह फैक्ट्री में पहुंच गया और फैक्ट्री मालकिन की हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने घटना आस-पास के सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी टीम की मदद ली। बलवीर फैक्ट्री के पास नजर आया था। बलवीर ने पूछताछ में चाचा के संग हत्या करना कबूल लिया।