27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में थाने के सामने लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 39 केस हैं दर्ज

कोतवाली थाने के सामने छोटी चौपड़ पर कार को दौड़ाकर लोगों पर चढ़ाने का प्रयास करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ 39 प्रकरण दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
a1.jpg

जयपुर. कोतवाली थाने के सामने छोटी चौपड़ पर कार को दौड़ाकर लोगों पर चढ़ाने का प्रयास करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली एसीपी मेघचंद मीणा ने बताया कि कल्याणजी का रास्ता निवासी हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन के खिलाफ 39 प्रकरण दर्ज हैं।

इनमें मारपीट, फायरिंग, गैंगवार, अवैध शराब, मादक पदार्थ सहित अन्य मामले शामिल हैं। एसीपी मेघचंद मीणा ने बताया कि रविवार रात को दूसरे पक्ष से झगड़ा होने के बाद आरोपी थाने पर पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों पर छोटी चौपड़ पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन भाग गया था।

आरोपी की तलाश में दो पुलिस टीम जुटी थी। मंगलवार को पुख्ता सूचना मिलने के बाद आरोपी को कल्याणजी का रास्ता से ही पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ घटना वाले दिन भी जानलेवा हमले सहित दो मामले दर्ज किए गए।

यह है मामला

कल्याणजी का रास्ता निवासी हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन का भतीजा राजा रविवार रात को स्थानीय युवक मोबिन से उधार दिए रुपए वापस मांगकर गाली गलौच कर रहा था। तभी राजा ने मोबिन पर एक पत्थर फेंका, जो नजदीक एक भवन पर लगा। इससे उक्त भवन में रहने वाले लोगों ने पथराव कर दिया। इधर से राजा, उसके नाबालिग भतीजे और तीन चार अन्य लोगों ने भी पथराव कर दिया। पथराव में राजा के चोट लगी, तब घर में सो रहा राजा का हिस्ट्रीशीटर चाचा मेहराजुद्दीन भी जाग गया। मेहराजुद्दीन कार से राजा को थाने के बाहर छोडऩे आ गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए और उनकी मेहराजुद्दीन से कहासुनी हो गई। तब मेहराजुद्दीन ने लोगों को टक्कर मारने के लिए कार दौड़ा दी और टक्कर मारते हुए कार भगा ले गया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग