
मुकेश शर्मा / जयपुर। मादक पदार्थ और अवैध हथियार रखने के मामले में भट्टा बस्ती थाना पुलिस को अपने ही एसएचओ राजेन्द्र सिंह शेखावत की तलाश है। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि भट्टा बस्ती थाने के एसएचओ राजेन्द्र सिंह को मंगलवार को निलम्बित कर दिया गया।
एसीबी की कार्रवाई के बाद सोमवार रात को एसएचओ के खिलाफ आम्र्स व मादक पदार्थ मामले में भट्टा बस्ती थाने में मामला दर्ज किया गया था। एसीबी के प्रकरण में उनकी तलाश है। एसएचओ के क्वार्टर में मिले मादक पदार्थ और हथियार के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। एसीबी ने भट्टा बस्ती थाने के बंधी प्रकरण में गिरफ्तार हैड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसीबी की टीम भी भट्टा बस्ती थाने के निलम्बित हुए एसएचओ राजेन्द्र सिंह की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि एसएचओ राजेन्द्र सिंह को पहले भी जयपुर के सदर थाने में पदस्थ रहने के दौरान शिकायत मिलने के बाद हटाया गया था। एसीबी ने सोमवार को भवन निर्माण सामान सप्लाई करने वाले व्यापारी से एसएचओ के लिए मंथली बंधी के 15 हजार रुपए लेते हुए हैड कांस्टेबल रऊफ को गिरफ्तार किया था। एसीबी टीम का पता चलते ही थाने में स्थित क्वार्टर से एसएचओ भाग गया था।
Published on:
18 May 2021 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
