
वीडियो कॉल पर मीठी-मीठी बातों में ऐसा फंसा बुुजुर्ग, ...और चली गई जिंदगी भर की कमाई
जयपुर। गांधी नगर थाने में एक युवती के खिलाफ एक बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन कर 5 लाख रुपए वसूलने का मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया कि एक दिन रात 11 बजे के करीब एक युवती ने वाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया। उसके बाद युवती मीठी-मीठी बातें करने लगी। इसी दौरान पीडि़त का फोटो खींच लिया और फिर फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बना दिया। इस फोटो को वायरल करने की धमकी दी। बाद में अन्य मोबाइल नंबर से एक युवक से बात करवाई, जिसने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। बुजुर्ग को गिरफ्तार करने की धमकी दी।
वहीं युवती ने अश्लील फोटो वायरल नहीं करने के बदले में 5 लाख रुपए वसूल लिए। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए युवती के बैंक खाते और मोबाइल कॉल डिटेल की जानकारी जुटा रही है।
दम्पती का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे एक दम्पती का वीडियो बनाने के मामले में एक व्यक्ति को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति के साथ विश्वकर्मा में सड़क पर खड़ी होकर बात कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उनका वीडियो बनाने लगा।
Published on:
19 Jun 2023 09:05 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
