26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 दिन पहले रखे नौकर ने मालकिन को अकेला देख कर दी गलत हरकत, शोर मचाया तो किया अधमरा

फिर विवादों में महारानी कॉलेज: नौकर को चोरी करते पकड़ा तो बलात्कार का प्रयास, महिला को बाल पकड़कर दीवार पर मारा, बेसुध महिला का तौलिए से मुंह बांध दिया, आरोपी महारानी कॉलेज के अंदर से भागा

2 min read
Google source verification
rape

20 दिन पहले रखे नौकर ने मालकिन को अकेला देख कर दी गलत हरकत, शोर मचाया तो किया अधमरा

जयपुर। अशोक नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक नौकर ने जेवर चोरी करते पकड़े जाने पर मालकिन पर हमला कर दिया। मालकिन को बंधक बनाकर बलात्कार का प्रयास किया। पीडि़ता ने बहादुरी से नौकर का मुकाबला किया। आरोपी नौकर रोशन यादव ने पीडि़ता के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाल पकड़कर सिर को दीवार पर कई बार मारा।

बेसुध होने पर पीडि़ता का मुंह तौलिए से बांध दिया। बलात्कार का प्रयास करते समय डरी सहमी पीडि़ता विरोध करते हुए आरोपी के चंगुल से छूटकर प्रथम मंजिल से भूतल की तरफ चिल्लाते हुए भागी। आरोपी भी पीडि़ता के पीछे भूतल पर पहुंच गया और पीडि़ता का मुंह दबाने लगा, तब तक पीडि़ता की चीख सुनकर मकान के बाहर काम कर रहे दो लोगों ने दरवाजे की घंटी बजाई।

पीडि़ता ने हिम्मत कर आरोपी के चंगुल से छूटकर गेट खोल दिया। दोनों लोगों ने उसको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी नौकर दोनों को धक्का देकर महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया। वारदात में घायल पीडि़ता ने तबीयत सही होने पर शुक्रवार को अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया। नौकर को करीब बीस दिन पहले ही काम पर रखा था।

पति और बेटा काम पर गए थे
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को पति व बेटा काम पर चले गए। दोपहर करीब 12.30 बजे घर के बाहर मुख्य गेट पर दो लोग काम कर रहे थे। ऑटोमैटिक लॉक होने पर घर का गेट स्वत: बंद हो गया। उस समय नौकर रोशन रसोई में काम कर रहा था। पीडि़ता भी सो गई थी। करीब 10 मिनट बाद नींद खुलने पर नौकर को आवाज लगाई। लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। पीडि़ता के पास रखा चाबियों का गुच्छा भी गायब था। तब नौकर को देखते हुए पहली मंजिल पर पहुंची, जहां पर अलमारी खुली थी और रोशन एक लाख रुपए और जेवर अपनी जेब में रख रहा था। उसे टोका तो उसने अचानक हमला कर दिया और बलात्कार का प्रयास किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर पकड़े जाने के डर से महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया।