
टूटे मोबाइल से मिले सुराग ने किया सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा, वीडियो कॉल से ऐसा फंसाया कि दे दी जान
जयपुर. जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने जालसू रेलवे स्टेशन पर जयपुर के एक दुकानदार के आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया। दुकानदार को अश्लील वीडियो कॉल करने के बाद सीबीआइ अधिकारी बन सेक्सटॉर्शन में फंसाकर चार लाख रुपए वसूले गए थे। ठगों से परेशान होकर ही दुकानदार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। पुलिस ने गैंग का खुलासा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
मेड़ता रोड (नागौर) में आंतरोली निवासी एक व्यक्ति ने 26 अगस्त को जालसू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की थी। आत्महत्या पूर्व लिखे पत्र में उसने सीबीआइ अधिकारी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में कामां के नन्देरा निवासी राहुल उर्फ हुगली (32), इन्द्रोली निवासी रहमान उर्फ रहमू (28) और हरियाणा में नूह निवासी हैदर अली (28) को गिरफ्तार किया।
वीडियो कॉल पर अश्लील फोटो दिखा स्क्रीन शॉर्ट लिया
मृतक जयपुर के गोपालबाड़ी ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय करता था। गत दिनों अनजान नम्बर से उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया। उसमें युवती की नग्न फोटो नजर आई। कुछ देर में ठगों ने स्क्रीन शाॅट भेज लाखों रुपए की मांग शुरू कर दी। रुपए न देने पर वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड करने की धमकियां दी जाने लगी। संजय अरोड़ा नामक व्यक्ति ने सीबीआइ अधिकारी बन कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और रुपए मांगे थे। दुकानदार ने दो बार में करीब चार लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रहने पर उसने जान दे दी थी।
मोबाइल रिपेयर कराया तो मिले सुराग
मृतक के पास मिले मोबाइल में उसकी स्क्रीन टूट चुकी थी। पुलिस ने मैकेनिक से मोबाइल रिपेयर कराया। उसे खोलने पर दो स्क्रीन शॉट मिले। जो ब्लैकमेलर के दिल्ली में दो अलग-अलग बैंक खाते में ऑनलाइन रुपए भेजने के संबंध में थे। बैंक का पता चलने के बाद पड़ताल में सामने आया कि रुपए भरतपुर के एक एटीएम से निकाले गए थे। इस पर पुलिस ने एटीएम बूथ के फुटेज जांच कर आरोपियों की पहचान की।
Published on:
13 Oct 2022 09:16 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
