
Jaipur News: भांकरोटा थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर लड़की बन वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन और कार जब्त की है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की जेल में शिनाख्त परेड़ होने के बाद पहचान उजागर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि सोशल मीडिया पर संपर्क में आई युवती ने 23 सितंबर को रामचन्द्रपुरा के पास मिलने बुलाया। वहां पर दो व्यक्ति आएं और उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर सुनसान जगह पर ले गए।
मारपीट कर मोबाइल फोन से गेमिंग आइडी पर तीन बार में 47,400 रुपए ट्रांसफर कर लिए और पिताजी से डेढ़ लाख रुपए मंगवाने के लिए कहा। मना करने पर मारपीट कर वीडियो बनाते हुए खाली कागज पर लिखवाया कि वह लड़कियां सप्लाई करता है। इसके बाद आरोपी रामचन्द्रपुरा पुलिया के नीचे उतार कर भाग गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेलीग्राम ऐप पर अपने आपको लड़की बताकर लड़कों से सम्पर्क करते हैं। उनके साथ कई दिनों तक चैटिंग के जरिए दोस्ती कर लेते हैं। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर सुनसान जगह पर बुलाते हैं। फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर उसके साथ मारपीट कर पैसे लूट लेते हैं और लड़की सप्लाई करने की धमकी देकर उसका वीडियो बनाकर उसके परिजन से रुपए मंगवाने का दबाव बनाते हैं। फिर मोबाइल ऑनलाइन गेमिंग आइडी पर पैसे ट्रांसफर कर उस व्यक्ति को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग जाते हैं।
Updated on:
07 Oct 2024 11:23 am
Published on:
07 Oct 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
