26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शर्मसार, सरेराह नौ लोगों ने युवती को पकड़ा, शरीर पर जगह-जगह लिख दिए नाम

बजाज नगर थाना क्षेत्र की घटना, काम पर से लौट रही थी 24 वर्षीय पीड़िता, नौ लोगों ने दबोचा, आरोपियों में दो महिलाएं भी, वहीं रामगंज में मां के लिए दवा लेने गई 8 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत, कंपाउंडर गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur crime

जयपुर शर्मसार, सरेराह नौ लोगों ने युवती को पकड़ा, शरीर पर जगह-जगह लिख दिए नाम

जयपुर। दो वारदातों ने एक बार फिर जयपुर को शर्मसार कर दिया। एक और जहां सरेराह एक 24 वर्षीय युवती से अभद्रता की गई। वहीं आठ साल की मासूम बालिका के साथ भी अश्लील हरकत का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार दोनों वारदात वेलेंटाइन डे के दिन घटित हुई। पहली घटना में जयपुरिया अस्पताल के नजदीक से गुजर रही एक युवती के अपहरण एवं शरीर पर जगह-जगह पिन चुभाने का मामला सामने आया है।

24 वर्षीया ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी है कि वह काम से लौट रही थी। इस दौरान नौ अनजान लोगों, जिनमें दो युवतियां भी थी, उन्होंने उसे रोका और मुंह पर कुछ फेंका। आंखों पर पट्टी बांधकर आरोपी कहीं ले गए। इस दौरान उन्होंने शरीर पर कई जगह सेफ्टी पिन चुभाई और हाथ और गले पर पेन से नाम लिख दिए। इसके बाद पुन: उसी जगह पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।


8 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत
रामगंज थाना पुलिस ने बीमार मां के लिए एक यूनानी क्लिनिक पर दवा लेने गई बालिका से अश्लील हरकत करने के मामले में कंपाउंडर को बुधवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि रामगंज में पूर्वी टिबियान निवासी कंपाउंडर मोहम्मद अजलान (20) को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बालिका के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था।

रिपोर्ट में बताया कि 8 वर्षीय बालिका अपनी मां के लिए दवा लेने 14 फरवरी की रात को आरोपी की क्लिनिक पर गई थी। वहां पर बच्ची को अकेला देखकर आरोपी ने अश्लील हरकत की। बालिका ने परिजनों को सूचना दी। हंगामा होने पर आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। बालिका के परिजनों ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज करवाया। अनुसंधान के बाद आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।