
जयपुर। जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित एक फ्लैट में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय राजबाला चौधरी के रूप में हुई है। वह झुंझुनूं जिले के भागवतपुरा की रहने वाली थी।
परिजन बोले- मृतका से उनका कोई नाता नहीं
थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि राजबाला एक फ्लैट में किराए पर रहती थी। उसका परिजनों और पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसलिए युवती अलग ही रहती थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों व ससुराल पक्ष को सूचना दी, लेकिन वे नहीं आए। उनका कहना था कि मृतका से अब उनका कोई नाता नहीं है। इसके बाद मामले में पुलिस ने ही हत्या का मामला दर्ज कराया है।
10 साल पहले पढ़ाई के लिए आई थी जयपुर
जांच में सामने आया राजबाला 10 साल पहले पढ़ाई के लिए जयपुर आई थी। यहां वह गलत कामाें में लिप्त हाे गई थी। परिजनाें काे भनक लगी ताे वे उसे गांव ले गए थे और शादी करवा दी थी, लेकिन राजबाला परिजनाें काे छाेड़कर वापस आ गई और पटेल नगर में फ्लैट लेकर रहने लगी।
शराब पीने की आदी थी राजबाला
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि युवती शराब पीने की आदी थी। कई बार नशे में हंगामा भी करती थी। युवती के फ्लैट के स्टोर रूम में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। कमरे में शराब के गिलास रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि वह नशे में कई बार आस-पड़ोस में झगड़ा करती थी, जिसकी शिकायत पड़ोसियों ने थाने में भी दर्ज करवाई है।
अर्धनग्न शव देख पुलिस भी रह गई सन्न
युवती की हत्या कर हत्यारों ने शव को रजाई में बांधकर कमरे में रखे डबलबेड के बॉक्स में छिपा दिया। इसके बाद फ्लैट के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। शुक्रवार को युवती के फ्लैट से तेज दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ अंदर देखा तो खून फैल रहा था, जो बेड के बॉक्स से रिस रहा था। बॉक्स को खोलने पर उसमें अर्धनग्न शव देख पुलिस भी सन्न रह गई। पड़ोसियों को दुर्गंध नहीं आए, इसलिए हत्यारे एसी चलाकर छोड़ गए थे।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी या रंजिशन, इसका खुलासा हत्यारों के पकड़ में आने के बाद ही होगा। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या पांच-छह दिन पहले हुई है। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
Updated on:
04 May 2019 10:38 am
Published on:
04 May 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
