
राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना और सीआई कविता शर्मा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीआई कविता शर्मा ने पुलिस के रोजनामचे में एसआई परीक्षार्थियों के घर देर रात कार्रवाई का जिक्र करते हुए मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट लिखी। जिसे लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। जिसके बाद अब डीसीपी दिगंत आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डीसीपी दिगंत आनंद ने किरोड़ी लाल के खिलाफ मामले को लेकर कहा कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और ना ही कोई परिवाद है। एसएचओ ने वापसी रिपोर्ट में मंत्री के पहुंचने और उनकी बातचीत का जिक्र किया है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, सरकार मेरी है तो क्या अन्याय सहन कर लूं।’ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से बात की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किरोड़ी ने महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे इतनी असरदार है कि कांग्रेस शासनकाल में उनका बाल बांका नहीं हुआ और अब भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि, 3 दिसंबर को कविता शर्मा देर रात मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने पहुंचीं। उनके परिवार के विरोध के बावजूद वह घर में घुस गईं। इस घटना से मंजू शर्मा की दादी दहशत में आ गईं और सदमे से उनकी मौत हो गई। उन्होंने इसे कविता शर्मा की जिम्मेदारी बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
किरोड़ी ने कहा कि मुझसे गलती हुई कि वह मौके पर पहुंच गए, आगे से ऐसा नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज हुई, उसके बारे में मुख्यमंत्री बता सकते हैं।
Updated on:
07 Dec 2024 11:44 am
Published on:
07 Dec 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
