10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में बसने वाली थी अवैध कॉलोनी, JCB लेकर पहुंच गया JDA, 15 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि किसी भी भूखण्ड को खरीदने से पहले जेडीए से स्वीकृति की जानकारी अवश्य लें।

JDA action in jaipur
कार्रवाई करती जेडीए की टीम। फोटो पत्रिका

जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-13 क्षेत्र के आगरा रोड व नायला रोड गिला की नांगल में कार्रवाई करते हुए करीब 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जानकारी के अनुसार गिला की नांगल और नायला रोड क्षेत्र में नहर की लगभग 400 मीटर सरकारी भूमि पर बनाई गई अवैध सड़कों और तारबंदी को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।

प्रवर्तन दल की कार्रवाई

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 13 क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल, सीमेन्ट पिलर, पत्थर-मलवा डालकर कब्जा करने की सूचना मिली। जिस पर जेडीए प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम हरध्यानपुरा में 'राजेन्द्र नगर' नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में बिना स्वीकृति बाउंड्रीवाल, टीनशेड और ट्रीगार्ड बनाकर कब्जा किया गया था।

यह वीडियो भी देखें

जेडीए ने की अपील

टीम ने इन्हें भी ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। वहीं गिला की नांगल क्षेत्र की दो बीघा भूमि पर बनाई गई ग्रेवल सड़कों और अन्य निर्माण को भी हटाया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि किसी भी भूखण्ड को खरीदने से पहले जेडीए से स्वीकृति की जानकारी अवश्य लें।

यह भी पढ़ें- आवासीय योजनाओं की प्रक्रिया पूरी, जानें किस योजना में कितने आवेदन, 2 जुलाई को खुलेगी लॉटरी