
दिवाली पर बिजली गुल तो 9 विकल्प,दिवाली पर बिजली गुल तो 9 विकल्प,दिवाली पर बिजली गुल तो 9 विकल्प
दिवाली पर बिजली गुल तो 9 विकल्प
— दिवाली पर बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम तैयार
— जयपुर शहर में बनाए 7 कंट्रोल रूम
जयपुर। दिवाली (DIWALI) पर बिजली आपूर्ति (Power Supply) को लेकर जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने पूरी तैयारियां कर ली है। दिवाली पर विद्युत भार को देखते हुए जयपुर वृत क्षेत्र में 117 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लोड सेन्टर लगा दिए गए है। 55 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी बढ़ाए गए है। वहीं बिजली बंद होने या सप्लाई से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस बार 9 से ज्यादा विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा सभी डिविजन के मोबाइल नम्बर और ईमेल, मैसेंजर की सुविधा भी दी गई है। वहीं 7 कंट्रोल रूम बनाए गए है।
जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी ने बताया कि दिवाली पर बिजली की पूरी प्रकिया को 'नो करंट' शिकायत का नाम दिया गया है। बिजली फॉल्ट को तत्काल दुरुस्त करने के लिए सभी सातों डिविजन में टीम तैनात की गई है। इसमें हैल्पर से लेकर एक्सईएन तक मौजूद रहेंगे। लोग टोल फ्री नम्बर 18001806507 के अलावा टेलीफोन नम्बर 2203000 और 1912 पर आईवीआरएस पर भी बिजली गुल होने की जानकारी दे सकेंगे।
7 कंट्रोल रूम बनाए
जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी ने बताया कि दिवाली पर लोगों की शिकायतों को दूर करने, विद्युत आपूर्ति बाधित होने व आपातकालीन संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर खंड पर कंट्रोल रूम बनाए गए है। शहर में ऐसे 7 कंट्रोल रूम बनाए गए है। इनमें अभियंता राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर रहेंगे। इसके लिए संबंधित अफसरों के मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किए गए हैं।
यहां ले मदद...
कंट्रोल रूम — मोबाइल नंबर
नगर खंड प्रथम — 9413390214
नगर खंड द्वितीय — 9413390235
नगर खंड तृतीय — 9413390252
नगर खंड चतुर्थ — 9414029406
नगर खंड पंचम — 9413390275
नगर खंड षष्ठम — 9413390287
नगर खंड सप्तम — 9413390305
इन पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतें
— टोल फ्री नम्बर 18001806507
— लैंडलाइन टेलीफोन नम्बर 2203000
— 1912 नम्बर पर शिकायत भेजें
— 9414037085 मोबाइल नम्बर मैसेज से शिकायत होगी दर्ज
— Twitter — @JVVNLCCARE
— Email - helpdesk@jvvnl.org
— Messenger - @JVVNLCCARE
— energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
— बिजली मित्र मोबाइल एप्लीकेशन
मैन्टेनेन्स का काम पूरा
जयपुर डिस्कॉम के अफसरों की मानें तो दिवाली से पूर्व बिजली मैन्टेनेन्स का काम पूरा कर लिया गया है। जयपुर वृत के अधीन आने वाले 33/11 केवी के 135 सब स्टेशनों पर मैन्टेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है। जयपुर शहर वृत में 11 केवी के 1010 फीडरों की भी मैन्टेनेंस का काम कर दिया गया है।
बाजारों में लगाए 14 नए ट्रांसफार्मर
दिवाली पर बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने विभिन्न व्यापार मंडलों व प्रतिष्ठानों को करीब 44 अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिए है। इसके लिए 14 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है। दिवाली के दिन ही 35 से 40 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली खर्च होने का आकलन किया गया है। अभी हर दिन 145 लाख यूनिट बिजली खपत हो रही है।
Published on:
02 Nov 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
