Dravyavati River: राजधानी जयपुर में द्रव्यवती नदी का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। 45 दिन में द्रव्यवती नदी का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा। यह दावा नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने किया है।
उन्होंने शुक्रवार को द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर 45 दिन में नदी को साफ करने के निर्देश दिए।
द्रव्यवती नदी का निरीक्षण करने के बाद वे आवासन मंडल के कोचिंग हब को देखने पहुंचे और वहां से जयपुर एग्जीबिशन कनवेंशन सेंटर (जेईसीसी) भी गए। पानीपेच स्थित बर्ड पार्क से उन्होंने दौरा शुरू किया। इसके बाद लैंडस्केप पार्क और अंत में टोंक रोड स्थित बॉटनिकल पार्क पहुंचे।
-आगामी मानसून में बरसाती पानी के साथ गंदगी नदी में न आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।
-सुशीलपुरा पुलिया पर जब तक 20 एमएमडी एसटीपी का निर्माण न हो जाए, तब तक सीवरेज को नदी में गिरने से रोकें।
-ग्रीनरी, वॉक-वे और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखें, ताकि लोग नदी किनारे घूमने आएं।
Updated on:
21 Sept 2024 02:50 pm
Published on:
21 Sept 2024 10:54 am