
इकॉलोजिकल जोन में बना दिए 17 विलाज, जेडीए ने यूं किया प्रवेश बंद
Jaipur ecological zone JDA action जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार सुबह अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 17 विलाज सहित 4 मंजिला इमारत को भी सील किया गया। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 10 में इकॉलोजिकल जोन सहित जोन 7 में गणेश नगर में कार्रवाई की है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के गैर अनुमोदित योजना राजेन्द्र नगर के प्लॉट सं. 8 से 25 में लगभग 143×60 फिट में बिल्डर की ओर से व्यावसायिक उपयोग के लिए 17 विलाज का अवैध निर्माण रातोंरात कर लिया गया। कई बार नोटिस की अवहेलना कर कार्य जारी रहा। इस बाबत जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने नोटिस जारी किया जाकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया गया, किन्तु नोटिस का कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया, ना ही निर्माण संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस पर दस्ते ने अवैध विलाज के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की दीवारों की चिनवाई करवाकर सीलिंग की कार्रवाई की।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन शाखा की ओर से जोन-7 में जयपुर विकास प्राधिकरण की स्वीकृति व अनुमति के बिना गैर अनुमोदित योजना गणेश नगर के भूखंड संख्या बी- 3 में 250 वर्गगज में जीरो सैटबैक व बिल्डिंग बायलॉज का वॉयलेशन कर बेसमेंट सहित साढ़े चार मंज़िल का वृहत व्यावसायिक अवैध निर्माण कर लिया गया, जिसे सील किया गया। अवैध निर्माण करने पर निर्माणकर्ता को पहले नोटिस जारी किया जाकर अवैध निर्माण को रूकवाकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया गया था। इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी रखा, इस पर आज सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Published on:
12 Apr 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
