
Jaipur Development Authority जयपुर। इकॉलोजिकल जोन में अवैध कॉलोनियां बसाने का काम जारी है। बड़ी बात यह है कि लोग सरकारी जमीन पर ही अवैध कॉलोनी बसा रहे है। Jaipur Ecological Zone जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कार्रवाई कर इकॉलोजिकल जोन क्षेत्र में बगराना में सरकारी जमीन पर दो अवैध कॉलानी बसाने के प्रयास विफल किए। करीब 9 बीघा सरकारी भूमि पर 'गणपति नगर विस्तार' और 'रामनगर' कॉलोनियां बसाई जा रही थी, इस पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन शाखा की ओर से जोन 10 क्षेत्राधिकार में इकॉलोजिकल जोन में बगराना में रोडवेज बस डिपो के पीछे करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर 'गणपति नगर विस्तार' के नाम से विगत दिवसों में रातोंरात मिट्टी की रोड डालकर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी, यहां अवैध कॉलोनी बसाने के लिए डाली जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से पूर्ण ध्वस्तीकरण किया गया।बगराना में ही दूसरी जगह पंचायत समिति के पास क़रीब 4 बीघा सरकारी भूमि पर 'रामनगर' के नाम से दो अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी, यहां अवैध कॉलोनी बसाने के लिए डाली जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से पूर्ण ध्वस्तीकरण किया गया।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि सरकारी भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाई जाने की सूचना प्राप्त होते ही "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाकर अविलंब प्रभावी विधिसम्मत कार्रवाई कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करवाई गई। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, संबंधित के विरूद्ध प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही व ध्वस्तीकरण के ख़र्चे की वसूली नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।
Published on:
11 Apr 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
