
Krishan Parnami Temple
जयपुर. आदर्श नगर स्थित कृष्ण परनामी मंदिर (Krishna Parnami Temple Jaipur) में चल रहे पांच दिवसीय स्थापना महोत्सव का गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। महोत्सव में समाजजन को सेवा की सीख देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर लगाया गया साथ ही पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने सहित जनसरोकार से जुड़े अन्य कार्यों का भी संकल्प दिलाया। बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आकर जौहरी बाजार में बसे परनामी समाज के लोगों ने अगली पीढ़ी को धर्म-संस्कारों की सीख देने के लिए आपसी सहभागिता से जयपुर में मंदिर बनाने का प्रण लिया।
63 साल पूर्व राजापार्क, आदर्श नगर में संत किशनदेव ने कृष्ण परनामी मंदिर रखी। उस दौर में धन न होने पर भी कई समाजजन ने घर में रखा सोना-चांदी दानकर व अन्य जमा योजनाओं से रकम निकलवाकर मंदिर निर्माण में सहयोग किया। सतत निर्माण के बाद अब मंदिर को हेरिटेज लुक दिया गया। मेहर परनामी ने बताया कि महोत्सव के दौरान लगाए गए शिविर में एकत्र रक्त को थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए दिया गया।
संतों ने दी प्रेरक सीख
मंदिर में स्वामी प्राणनाथ की वाणी के ११ परायणों का पाठ व भजन-सत्संग हुए। संत सूर्यनारायण दास, बाबा दयाराम धाम, जगतराज व परिमसखी सहित अन्य संतों ने नियमित रक्तदान, जरूरतमंदों को भोजन कराने व मरीजों की सेवा सहित अन्य प्रेरक सीख दी।-विजय परनामी, मंदिर अध्यक्ष
63 साल पूर्व राजापार्क, आदर्श नगर में संत किशनदेव ने कृष्ण परनामी मंदिर रखी। उस दौर में धन न होने पर भी कई समाजजन ने घर में रखा सोना-चांदी दानकर व अन्य जमा योजनाओं से रकम निकलवाकर मंदिर निर्माण में सहयोग किया। सतत निर्माण के बाद अब मंदिर को हेरिटेज लुक दिया गया। मेहर परनामी ने बताया कि महोत्सव के दौरान लगाए गए शिविर में एकत्र रक्त को थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए दिया गया।
Published on:
13 Apr 2023 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
