
जयपुर का ट्यूरिस्ट मार्केट, जहां देश-दुनिया से shopping के लिए आते हैं लोग
जयपुर। राजधानी का बापू बाजार फैशन स्ट्रीट मार्केट बन गया है, जहां देश—दुनिया से लोग खरीददारी करने आते है। दिनभर बाजार में ट्यूरिस्ट की चहल—कदमी नजर आती है। बाजार से जयपुरी कुर्तियां, शर्ट, जूतियां सहित जयपुरी रजाइयां दुनियाभर में जा रही है। व्यापारियों की मानें तो बाजार में रोजाना करीब 2 करोड़ का कारोबार हो रहा है, यह बाजार सप्ताह के सातों दिन खुलता है, पर बाजार की ट्रैफिक जाम की समस्या ने लोगों को आहत कर रखा है।
बापू बाजार में होलसेल और रिटेल का कारोबार हो रहा है। बाजार में कपड़ा, हस्तशिल्प, इत्र, लहंगा, साड़ी, बलुआ पत्थर आदि मिलता है। जयपुर का फेमस मार्केट बापू बाजार एक ऑल-इन-वन मार्केट की तरह है। बापू बाजार में लड़कियों और महिलाओं की बड़ी संख्या में आवाजाही से यहां कई छोटे व्यवसाय भी पनप गए हैं, ब्यूटी पार्ल्स, मेहंदी मांडणा के अलावा चाट मार्केट, आईसक्रीम की दुकानें व रेस्टोरेंट और फलाहार की दुकानें भी है। बापू बाजार में लेडीज टेलर्स, फ्रेमिंग, हैण्डलूम, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मीठी सुपारियों की दुकानें भी हैं।
बाजार में खास
180 दुकानें है बापू बाजार में
7 दिन सप्ताह में खुलता बाजार
राजस्थानी गारमेंट बना बाजार की पहचान
सांगानेरी और बगरू प्रिंट के कपड़े, बेडशिट्स, दुल्हन परिधान, साड़ी, सूट, हैण्डबैग, चूडियां, जूतियां, घडियां, जींस टॉप और मॉर्डन लुक के महिला परिधान बाजार में आसानी से उपलब्ध है। सौन्दर्य प्रसाधनों की दुकानों की भी इस बाजार में खुब है।
बाजार की समस्या: ई-रिक्शा की भीड़, पार्किंग समस्या, बाजार के बरामदे में अतिक्रमण
बापू बाजार में दिनों—दिन समस्या बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा और पार्किंग की समस्या ने बाजार में ग्राहकों के साथ व्यापारियों को दुखी कर रखा है। शाम को बाजार में ट्रैफिक जाम जैसे हालात रहते है। पार्किंग समस्या से लोग अब इस बाजार से दूरी बनाते जा रहे है, जिसका असर कारोबार पर पड़ रहा है।
बाजार जयपुर की शान
बापू बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदास तोलानी का कहना है कि बापू बाजार में राजस्थानी कुर्तियां, बेडशीट, जूतियों, बैग कवर का कारोेबार खूब होता है। यह बाजार जयपुर की शान है, यहां स्थानीय के साथ देश—विदेश के ग्राहक भी आते है। यह बाजार ट्यूरिस्ट बाजार है, लेकिन शाम को बाजार में जाम जैसे हालात हो जाते है। ई—रिक्शा के चलते ट्रैफिक बाधित होता है, सैलानियों को परेशानी होती है। पार्किंग की जगह नहीं मिलती है। आने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जाए और ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जाए।
अलग—अलग थीम पर कार्यक्रम
बापू बाजार व्यापार मंडल महामंत्री विक्की चेलानी का कहना है कि बापू बाजार दुनिया में जाना—पहचाना बाजार है, जयपुर आने वाले ट्यूरिस्ट एक बार बाजार में आता है। सालाना कार्निवाल लगाते है, अलग—अलग थीम पर कार्यक्रम करते है। गारमेंट्स का बड़ा बाजार है, जहां से रोजाना देश—विदेश तक कपड़े जाते है। बाजार में होलसेल और रिटेल दोनों तरह का कारोबार हो रहा है। बाजार में रोजाना करीब 2 करोड़ का कारोबार होता है। सांगानेरी गेट पर संजय बाजार को जोड़ने वाला कट फिर से खोला जाए। शाम को ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए।
Published on:
29 Aug 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
