
जयपुर में हथिनी कुंड पर युवकों ने की अभद्रता, फोटो पत्रिका
जयपुर में मानसून की बारिश के दौरान शहर के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में चले झरनों पर सैलानियों की भीड़ पहुंच रही है। झरनों पर मौसम का लुत्फ उठाने वालों के साथ ही आपसी झगड़ों के मामले में भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड पर एक साधु और कुछ युवकों के झगड़े का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में साधु और एक युवक एक-दूसरे पर डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं। मामला शनिवार का बताया जा रहा है। ब्रह्मपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हथिनी कुंड पर झरना बह रहा है। कुछ युवक वहां नहाने पहुंचे थे। इस दौरान गाली गलौच और अभद्रता करने पर पास ही रहने वाले साधु ने उन्हें टोका। दोनों में विवाद हुआ तो साधु ने युवकों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और सभी को बाहर निकाल दिया। साधु और युवकों के बीच में डंडे भी चलने लगे।
कुंड घूमने आए एक टूरिस्ट ने साधु-युवकों के बीच हुए झगड़े का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब अभद्रता करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।
प्रभातपुरी और हथिनी कुंड पर आए दिन आ रही झगड़ों की शिकायतों के चलते पुलिस ने अब संबंधित क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने का फैसला किया है। पूर्व में भी शहर के पर्यटक स्थलों पर शांति भंग करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस की गश्त बढ़ने से पर्यटकों की सुरक्षा भी हो सकेगी।
Published on:
22 Jul 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
