20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: हथिनी कुंड पर जमकर बवाल… पथराव-डंडेबाजी, पुलिस जुटी तलाश में

नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड पर एक साधु और कुछ युवकों के झगड़े का वीडियो सोमवार को सोशल मी​डिया में वायरल हो गया। वीडियो में साधु और एक युवक एक-दूसरे पर डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
जयपुर में ह​थिनी कुंड पर युवकों ने की अभद्रता, फोटो पत्रिका

जयपुर में ह​थिनी कुंड पर युवकों ने की अभद्रता, फोटो पत्रिका

जयपुर में मानसून की बारिश के दौरान शहर के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में चले झरनों पर सैलानियों की भीड़ पहुंच रही है। झरनों पर मौसम का लुत्फ उठाने वालों के साथ ही आपसी झगड़ों के मामले में भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड पर एक साधु और कुछ युवकों के झगड़े का वीडियो सोमवार को सोशल मी​डिया में वायरल हो गया। वीडियो में साधु और एक युवक एक-दूसरे पर डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं। मामला शनिवार का बताया जा रहा है। ब्रह्मपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभद्रता पर साधु ने टोका तो युवक बिफरे

पुलिस ने बताया कि हथिनी कुंड पर झरना बह रहा है। कुछ युवक वहां नहाने पहुंचे थे। इस दौरान गाली गलौच और अभद्रता करने पर पास ही रहने वाले साधु ने उन्हें टोका। दोनों में विवाद हुआ तो साधु ने युवकों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और सभी को बाहर निकाल दिया। साधु और युवकों के बीच में डंडे भी चलने लगे।

एक टूरिस्ट ने बनाया वीडियो

कुंड घूमने आए एक टूरिस्ट ने साधु-युवकों के बीच हुए झगड़े का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब अभद्रता करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।

झरनों पर बढ़ेगी पुलिस चौकसी

प्रभातपुरी और हथिनी कुंड पर आए दिन आ रही झगड़ों की शिकायतों के चलते पुलिस ने अब संबंधित क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने का फैसला किया है। पूर्व में भी शहर के पर्यटक स्थलों पर शांति भंग करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस की गश्त बढ़ने से पर्यटकों की सुरक्षा भी हो सकेगी।