scriptJaipur Fire: आग में फंसे 25 बच्चों को ऐसे निकाल लाया ‘गनमैन’, मुख्यमंत्री ने रामप्रसाद के जज्बे को किया सलाम | Jaipur fire gunman ramprashad brought out 25 children trapped in the fire Chief Minister bhajanlal sharma saluted the spirit of Ram Prasad | Patrika News
जयपुर

Jaipur Fire: आग में फंसे 25 बच्चों को ऐसे निकाल लाया ‘गनमैन’, मुख्यमंत्री ने रामप्रसाद के जज्बे को किया सलाम

Jaipur Fire: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामप्रसाद के जज्बे को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

जयपुरJun 07, 2024 / 10:25 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर के गोपालपुरा बायपास स्थित बेसमेंट में चल रहे गद्दा शोरूम में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। बिल्डिंग में ऊपर वाली मंजिल पर कोचिंग चल रही थी, जिसमें घटना के समय 25 बच्चे मौजूद थे। धुआं होने से सभी बच्चे कोचिंग के अंदर फंस गए और चीख-पुकार मच गई। कुछ दूर स्थित डीसीपी ईस्ट कार्यालय में बैठे गनमैन को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने किया रामप्रसाद के जज्बे को सलाम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामप्रसाद के जज्बे को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सीएम शर्मा ने लिखा कि ‘कर्तव्यनिष्ठा व जज्बे को नमन….जयपुर में फर्नीचर के शोरूम में लगी आग के दौरान आग की लपटों में खुद की जान की परवाह किए बिना डीसीपी ईस्ट के गनमैन राम प्रकाश जी ने 25 नागरिकों की जिंदगियां बचाकर सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अद्भुत मिसाल पेश की है। उन्होंने केवल अनमोल जिंदगियां ही नहीं बचाई, मानवीय संवेदना की रक्षा भी की है। उनके साहस, संवेदनशीलता और कर्तव्य परायणता हेतु उनका अभिनंदन।’
यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल का ‘इंडिया गठबंधन’ पर फूटा गुस्सा! बाड़मेर में पार्टी तोड़ने से लेकर ‘अपमान’ का लगाया आरोप

आग में सीढ़ी लगाकर बच्चों तक पहुंचा गैनमेन

शोरूम की ऊपर वाली मंजिल में फंसे कुछ लोगों को दो- तीन अन्य लोगों की मदद से सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा। तभी शोरूम में दूसरी मंजिल पर कोचिंग में आए बच्चे शीशे के पीछे से बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे। तब कांस्टेबल रामप्रसाद सीढ़ी के जरिए उन बच्चों तक पहुंचा और 25 बच्चों को सकुशल नीचे उतारा। घटना में गनमैन रामप्रसाद का हाथ झुलस गया। तब तक मौके पर पहुंची दमकलों से पानी फेंक करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं बिल्डिंग में बच्चों के फंसे होने की आशंका पर अधिकारी वहां चले गए थे। धुआं बढ़ने पर वे छत पर पहुंच गए, जिन्हें मौके पर पहुंची एरियर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन के जरिए नीचे उतारा गया। सीएफओ गौतमलाल ने बताया कि पांच दमकल मौके पर पहुंचीं। आग शीतल फर्नीचर शोरूम में लगी। शोरूम में गद्दे रखे थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें

गहलोत को बेटे वैभव के हार की उदासी के बीच मिली ये बड़ी खुशी, उनके लिए ये चुनाव नतीजा बना ‘कभी खुशी- कभी गम’

बाइक सवार के साथ मौके पर पहुंचा

गनमैन रामप्रसाद ने बताया कि वह डीसीपी कार्यालय में बैठा था, तभी बाइक सवार दो युवक वहां आए और उन्होंने एक कोचिंग में आग लगने की सूचना दी और कहा कि उसमें बच्चे फंसे हैं। बाइक सवार युवकों के साथ ही मौके पर पहुंचा, तब पहले तीन-चार लोगों को सीढ़ी के जरिए बाहर निकाला। बाद में पता चला कि 25 बच्चे और फंसे हुए हैं। इन बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur Fire: आग में फंसे 25 बच्चों को ऐसे निकाल लाया ‘गनमैन’, मुख्यमंत्री ने रामप्रसाद के जज्बे को किया सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो