
fire demo pic
Massive Fire In Jaipur: जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 14 पर स्थित गत्ते और पानी की टंकी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आज सवेरे भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के इलाके को खाली करवाना पड़ा। सूचना मिलते ही वीकेआई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगाई गईं।
सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल ने दी जानकारी
सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वीकेआई फायर स्टेशन से पांच गाड़ियां, बनीपार्क और बिंदायका से दो-दो गाड़ियां और घाटगेट से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 8.30 तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। हालांकि, कुछ स्थानों पर काफी देर तक धुआं उठता रहा, जिसे पूरी से काबू करने में काफी समय लगा।
थिनर गोदाम से बड़ा खतरा टला
आग की घटना के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दोनों फैक्ट्रियों के पास थिनर का गोदाम स्थित था, जिसमें आग फैलने का खतरा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत वहां पानी और फोम का छिड़काव शुरू किया, जिससे थिनर गोदाम सुरक्षित रहा। टीम ने ऐहतियात के तौर पर इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद करवा दी और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गत्ते की फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। वहां से आग ने पास की पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। पानी की टंकियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक सामग्री आग को और भड़काने का कारण बना। दमकलकर्मियों की तत्परता और कुशल प्रबंधन से आग को फैलने से रोक लिया गया। घटना में हालांकि दोनों फैक्ट्रियों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
29 Dec 2024 09:22 am
Published on:
29 Dec 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
