
बदमाशों की कार और घायल ऑटो चालक (फोटो:पत्रिका)
Jaipur Firing: जयपुर के टोंक पुलिया इलाके में शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास चार युवकों ने एक ऑटो चालक को गोली मार दी। घायल युवक फिरोज (55) को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार फिरोज टोंक पुलिया के पास रहता है और ऑटो चलाने के साथ-साथ गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान भी चलाता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे चार युवक कार लेकर दरगाह के पास पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर वहीं बैठ गए। उसी दौरान एक युवक और एक युवती वहां से भागते हुए निकले। फिरोज उन्हें देखने लगा, तभी कार में बैठे युवकों ने उस पर दो गोलियां चला दीं।
फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी अपनी कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल फिरोज को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में गोली लगी है और हालत बेहद गंभीर है।
पुलिस का कहना है कि फिरोज की हालत गंभीर होने के कारण अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली क्यों चलाई गई। पुलिस ने मौके से मिली कार को जब्त कर लिया है और कार के नंबर व मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
साथ ही, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Updated on:
19 Jul 2025 11:44 am
Published on:
19 Jul 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
