
जयपुर। आईआईएम काशीपुर में तीन दिवसीय इंटरनेशनल मार्केटिंग इनोवेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें जयपुर फ़ुट के संस्थापक डी आर मेहता ने भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस में मेहता ने सम्मेलन को संबोधित किया और अपने विचारों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा और उत्कृष्टता की दिशा में संगठन के उच्चतम मानकों की रक्षा में अपने योगदान की महत्वपूर्णता को उजागर किया।
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यावहारिक चर्चाओं और कार्यशालाओं के जरिये मार्केटिंग और इनोवेशन से संबंधित नवीन विषयों पर उपयोगी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान आयोजित सात सत्रों में से प्रत्येक सत्र में एक प्रतिभागी को और इस तरह कुल सात प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार प्रदान किया गया।
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई। मार्केटिंग और इनोवेशन से संबंधित अत्याधुनिक नीतियों, रुझानों और सफलताओं का पता लगाने और चर्चा करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख विशेषज्ञ, विद्वान और उद्योग से जुड़े प्रोफेशनल लोग एक प्लेटफॉर्म पर आए। सम्मेलन में विचारोत्तेजक मुख्य व्याख्यान, इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ और विद्वानों द्वारा अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करने वाली शोध प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं।
Published on:
18 Dec 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
