जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी में गुरुवार को वानमामलै तोताद्रि मठ के 31वें जीयर स्वामी जगद्गुरू मधुरकवि का आगमन हुआ। उन्होंने गलता पीठ में विराजमान विग्रहों के दर्शन किए और भक्तों को आशीर्वचन भी दिए।
गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य ने जीयर स्वामी की नारियल से कपूर आरती की और उन्हें शठारी भेंट की। इसके बाद गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने जीयर स्वामी के पाद–पूजन किया। इस दौरान जीयर स्वामी ने भक्तों को आशीर्वाद, श्रीपाद–तीर्थ, अक्षत, फल प्रसाद आदि दिए। इस दौरान जीयर स्वामी के साथ आए अन्य संतों का भी बहुमान किया गया।