17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : 313 दिन बाद गलता तीर्थ दर्शनार्थियों के लिए खुला

उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी (Galtaji) को 313 दिन बाद सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया (Galtaji Tirth Opened) गया। हालांकि गलता कुंडों में स्नान पर अभी पाबंदी रहेगी, ऐसे में लोग अभी गलता स्नान नहीं कर पाएंगे। गलता में आने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) करवानी होगी। गलता तीर्थ में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रवेश की छूट दी गई है। वहीं गलता कुडों पर स्थित मंदिर अभी दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Jaipur : 313 दिन बाद गलता तीर्थ दर्शनार्थियों के लिए खुला

Jaipur : 313 दिन बाद गलता तीर्थ दर्शनार्थियों के लिए खुला

313 दिन बाद गलता तीर्थ दर्शनार्थियों के लिए खुला
— गलता स्नान पर रहेगी पाबंदी, गलता कुंडों पर प्रवेश पर भी रहेगी पाबंदी
— गलता में प्रवेश के लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी (Galtaji) को 313 दिन बाद सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया (Galtaji Tirth Opened) गया। हालांकि गलता कुंडों में स्नान पर अभी पाबंदी रहेगी, ऐसे में लोग अभी गलता स्नान नहीं कर पाएंगे। गलता में आने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) करवानी होगी। गलता तीर्थ में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रवेश की छूट दी गई है। वहीं गलता कुडों पर स्थित मंदिर अभी दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

गलताजी में आने के लिए घाट की गूणी होकर आना होगा, अभी गलता गेट से होते हुए गलता घाटी मार्ग से प्रवेश पर पाबंदी है। गलता पीठ के स्वामी अवधेशाचार्य ने बताया कि कोरोना के चलते 313 दिन से दर्शनार्थियों के लिए बंद गलता तीर्थ सोमवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। गलता में आने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। मोबाइल में बुकिंग की जानकारी एसएमएस से दी जाएगी। इस एसएमएस को गलताजी के प्रवेश द्वार पर दिखाकर प्रवेश कराया जाएगा। दोपहर एक से शाम 4 बजे तक मंदिर पट बंद रहने से लोग इस दौरान गलता तीर्थ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

करनी होगी इन नियमों की पालना
— बुकिंग के लिए मोबाईल नंबर का प्रयोग एक दिन में एक बार ही किया जा सकता है।
— एक बार में अधिकतम 5 व्यक्तियों की ही बुकिंग की जा सकती है।
— प्रवेश केवल मात्र घाट की गूणी-सिसोदिया गार्डन होते हुए श्रीगलताजी के पूर्वी द्वार से ही दिया जाएगा।
— आगंतुकों को बुकिंग मैसेज के साथ अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा।
— गलताजी के पवित्र कुंडों पर जाना, स्नान करना अभी भी पूर्णतया निषेध है। कुंडों पर स्थित मंदिरों, धर्मशालाओं और अन्य भवनों आदि में प्रवेश पूर्णतया निषेध है।
— दर्शनार्थियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य है।
— प्रसाद, फल, फूल, माला आदि पर अभी पाबंदी रहेगी।