15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़ गणेश मंदिर रोप-वे का शिलान्यास, विधायक जोशी ने बनाई दूरी, बाद में दर्शन करने पहुंचे जोशी

Garh Ganesh Temple: प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर तक रोप—वे का शिलान्यास विवादों में आ गया है। भूमि पूजन से पहले ही वहां लगाए गए टेंट आदि पुलिस ने हटवा दिए। कार्यक्रम से विधायक महेश जोशी ने दूरी बना ली।

less than 1 minute read
Google source verification
गढ़ गणेश मंदिर रोप-वे का शिलान्यास, विधायक जोशी ने बनाई दूरी, बाद में मंदिर दर्शन करने पहुंचे जोशी

गढ़ गणेश मंदिर रोप-वे का शिलान्यास, विधायक जोशी ने बनाई दूरी, बाद में मंदिर दर्शन करने पहुंचे जोशी

जयपुर। प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर तक रोप—वे का शिलान्यास विवादों में आ गया है। भूमि पूजन से पहले ही वहां लगाए गए टेंट आदि पुलिस ने हटवा दिए। कार्यक्रम से विधायक महेश जोशी ने दूरी बना ली। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के बीच रोप—वे का शिलान्यास करने पर नोटिस जारी कर दिया बताते है। हालांकि संत—महंतों ने रोप वे का भूमि पूजन किया।

शिलान्यास के बाद मंदिर दर्शन करने पहुंचे महेश जोशी ने कहा कि रोप वे के लिए एक कंपनी आगे आई, कंपनी और लोगों की इच्छा थी कि इसका शिलान्यास करूं, लेकिन एक पार्टी के लोग ऐसे है, जो खुद तो कुछ नहीं करते है और जो करते हैं, उन्हें रोकने का काम करते है। राजनीति लाभ उठाने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत की गई। मैं कानून पंसद आदमी हूं, कानून की पालना करता हूं। मुझे खुशी है कि रोप वे का शिलान्यास हो गया।

यह भी पढ़ें: अब गढ़ गणेश मंदिर तक भी रोप-वे, दो साल में काम होगा पूरा

रोप—वे की लंबाई करीब 350 मीटर
गढ़ गणेश मंदिर महंत प्रदीप औदीच्य ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही रोप—वे का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। करीब डेढ़—दो साल में यह रोप वे बनकर तैयार होगा। रोप—वे की लंबाई करीब 350 मीटर होगी। इसके माध्यम से भक्त करीब 3 मिनट में ही गढ़ गणेशजी मंदिर तक पहुंच सकेंगे। रोप—वे की सुविधा मिलने के बाद भक्तों को मंदिर आने के लिए 365 से अधिक सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी। इसके साथ ही भक्त प्राकृतिक वादियों की छटा भी निहार सकेंगे।