
malpura gate police station
जयपुर. राजधानी वासियों को बुधवार से रामनगरिया और मालपुरा गेट दो नए थानों की सौगात मिलेगी। जयपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जिले में यह दोनों थाने खुल रहे हैं। दोनों थानों का भवन पहले ही तैयार हो चुके हैं। डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना में 58 लोगों का स्टाफ होगा और इसके तहत द्रव्यवती नदी के नीचे का हिस्सा, गूलरबांध, शिकारपुरा रोड, मालपुरा गेट, सांगानेर बाजार सहित आस-पास का क्षेत्र आएगा। जबकि रामनगरिया थाना में 60 लोगों का स्टाफ होगा और इसके अंतर्गत जगतपुरा में महल रोड से उत्तरी क्षेत्र आएगा। शहर में बढ़ती अपराध की संख्या को देखते हुए दो नए थाने खोलने की घोषणा की गई थी। रामनगरिया थाना एसकेआइटी रोड पर बना है वहीं मालपुरा थाना मालपुरा गेट पर स्थित है। अब लोगों को एफआइआर दर्ज कराने दूर नहीं जाना पड़ेगा। सांगानेर थाने का विभाजन कर मालपुरा गेट और प्रतापनगर थाना क्षेत्र को बांटकर रामनगरिया थाना क्षेत्र बनाया गया है।
Published on:
22 Jan 2020 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
