9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर जयपुर के होटल में बुलाया… 2 साल तक करता रहा शोषण, IPL खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर की युवती ने क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification
yash dayal

Photo- Patrika Network

आईपीएल (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक महीने में दूसरी बार बलात्कार का आरोप लगाया है। यश दयाल पर अब जयपुर की युवती ने रेप केस का दर्ज करवाया है। इससे पहले यश दयाल पर यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली थी। लेकिन अब दूसरे मामले से यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

जयपुर में एफआईआर

इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर की एक युवती ने सांगानेर सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और भावनात्मक दबाव बनाकर करीब दो साल तक उसका शोषण किया।

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

एसएचओ अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। यश ने क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। एसएचओ ने बताया कि आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर लड़की के साथ फिर रेप किया। इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया।

दरएसल, पीड़िता के अनुसार उस वक्त वह नाबालिग 17 वर्ष की थी। जिसके चलते पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पहले भी लगा शारिरीक शोषण का आरोप

गौरतलब है कि 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक महिला ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसमें BNS की धारा 69 में धोखे से यौन संबंध बनाना के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल अंतरिम रोक लगा दी है।