scriptमिला शातिर हसीना का सुराग, जानिए इसके कारनामे, हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से लेकर फरारी में शादी तक | jaipur girls blackmailing cases story | Patrika News
जयपुर

मिला शातिर हसीना का सुराग, जानिए इसके कारनामे, हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से लेकर फरारी में शादी तक

फरारी के दौरान विवाह भी रचा लिया था, अब पति भी हैरान

जयपुरJun 05, 2018 / 08:18 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

मिला शातिर हसीना का सुराग, जानिए इसके कारनामे, हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से लेकर फरारी में शादी तक

धीरेन्द्र भट्टाचार्य / जयपुर। राजधानी के चर्चित हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग कांड के मामले में आरोपी भावना बैरवा ने फरारी के दौरान प्रदेश की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की आंखों में धूल झोंकने के लिए शादी भी रचा ली थी, जिसके चलते एसओजी को उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इस बीच राजस्थान पत्रिका में खबर छपने के बाद फरार आरोपी के नये ठिकाने का एसओजी को भी जानकारी मिल गई। हालांकि एसओजी की टीम के पहुंचने से पहले भावना मौके से फरार होने में सफल रही, लेकिन एसओजी का दावा है कि भावना के मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गए हैं।
पड़ोसी के फोन से मिली सूचना
एसओजी के डीआईजी संजय श्रोत्रिय ने बताया कि 10 मई को राजस्थान पत्रिका के अंक में ‘अपना भविष्य संवारने आई, कई का बिगाड़ा’ शीर्षक से खबर छपने के बाद भावना की फोटो देखकर उसके पड़ोसी ने एसओजी को फोन पर सूचना दी। सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने यहां बजाज नगर इलाके में दबिश दी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले भावना घर से फरार होने में सफल रही।
शादी भी रचा ली थी
एसओजी का कहना है कि भवना की गिरफ्तारी के लिए उसके टोंक स्थित घर पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। एसओजी का दावा है कि फरारी के दौरान वह घर कभी नहीं आई। इस दौरान भावना ने प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया और इस वर्ष फरवरी में उसके साथ शादी कर यहां बजाज नगर में किराये का मकान रहने लगी।
पति भी हैरान
सूचना के आधार पर गत दस मई को एसओजी की टीम यहां बजाज नगर स्थित भावना के नये ठिकाने पर पहुंची, जहां उसका पति सिर पकड़ कर बैठा हुआ मिला। उसने एसओजी को बताया कि सुबह अखबार पढऩे के तत्काल बाद भावना अपना सामान समेट कर घर से निकल गई। एसओजी का कहना है कि घर की जांच-पड़ताल और उसके पति से पूछताछ के आधार पर भावना के बारे में महत्वपूर्ण सुराग जुटा लिए गए हैं और उसे अब शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो