
नए ट्रेड लाइसेंस का विरोध, परिवहन मंत्री से मिले व्यापारी
नए ट्रेड लाइसेंस का विरोध, परिवहन मंत्री से मिले व्यापारी
— जयपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में व्यापारी हुए एकजुट
जयपुर। पांच नए ट्रेड लाइसेंस (trade license) का विरोध में व्यापारी (traders protest) उतर आए है। जयपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में व्यापारी एकजुट होकर गुरुवार को सुबह परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने मंत्री को अपनी पीड़ा बताते हुए नए ट्रेड लाइसेंस का विरोध दर्ज कराया।
व्यापारियों की मानें तो परिवहन मंत्री ने नया टैक्स नहीं लगने देने का आश्वासन दिया है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि परिवहन मंत्री से मिलकर नगर निगम की ओर से लगाए जाने वाले व्यापारियों पर लाइसेंस शुल्क को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओ से सभी व्यापारियों का जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन होता है। राजस्थान सरकार की ओर से श्रम विभाग के तहत फर्म रजिस्ट्रेशन लाइसेंस फीस जमा होती है। नगर निगम व्यापारी से यूडी टैक्स वसूल करता है। अब जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने लघु मध्यम से लेकर सभी व्यापारियों पर वार्षिक सालाना लाइसेंस शुल्क लगाने की तैयारी की है। यह टैक्स व्यापारी वर्ग के लिए काले कानून के समान है। महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया कि नगर निगम के 140000 व्यापारियों के लिए यह गला घोटने की स्थिति है। इस काले कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
मिले राहत पैकेज
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि कोरोना काल के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कई दुकानें बंद हो चुकी है, वह कई दुकानें बंद होने के कगार पर है। उन्होंने व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग उठाई। इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, कोषाध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और व्यापारी साथ रहे।
Published on:
02 Sept 2021 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
