16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जून तक 1300 से अधिक नाला सफाई का टारगेट, अभी 25 फीसदी भी नहीं हो पाए साफ

Heritage Nagar Nigam : राजधानी जयपुर में मानसून से पहले होने वाले नालों की सफाई का काम इस बार अधूरा रहेगा। जयपुर ग्रेटर व हैरिटेज नगर निगम ने इस बार शहर में नाला सफाई का काम देर से शुरू किया।

2 min read
Google source verification
15 जून तक 1300 से अधिक नाला सफाई का टारगेट, अभी 25 फीसदी भी नहीं हो पाए साफ

15 जून तक 1300 से अधिक नाला सफाई का टारगेट, अभी 25 फीसदी भी नहीं हो पाए साफ

जयपुर। राजधानी में मानसून से पहले होने वाले नालों की सफाई का काम इस बार अधूरा रहेगा। जयपुर ग्रेटर व हैरिटेज नगर निगम ने इस बार शहर में नाला सफाई का काम देर से शुरू किया, अब दो माह में शहर के 1300 से अधिक नालों की सफाई करना किसी चुनोती से कम नहीं है। सच्चाई यह है कि शहर में 25 फीसदी भी नाले साफ नहीं हो पाए है, जबकि जिला प्रशासन ने 15 जून से पहले नाला सफाई का काम पूरा करने का टारगेट दे रखा है।

हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में 435 नाले है। इनमें सिर्फ गिने-चुने नालों की सफाई शुरू हो पाई है। हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र के कई जोन में देर से नाला सफाई के टेंडर होने से मई में नाला सफाई का काम शुरू हो पाया है। हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में 200 से अधिक नाले ऐसे है, जहां अभी तक सफाई का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। शहर के चारदीवारी क्षेत्र के मुख्य बाजारों में भी अभी नाला सफाई नहीं हुई है। जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता में नाला सफाई नहीं हुई। आदर्श नगर जोन, सिविल लाइंस जोन व हवामहल-आमेर जोन क्षेत्र के नालों की सफाई का काम अभी अधूरा है।

ऐसे ही हालात जयपुर ग्रेटर निगम क्षेत्र में है। यहां भी नालों की सफाई का काम देर से शुरू हो पाया है। ग्रेटर नगर निगम में 900 से अधिक नाले है, जिनमें अधिकतर नालों की सफाई का काम अभी शुरू ही नहीं हो पाया है। जबकि निगम ने 15 जून तक नालों की सफाई का टारगेट तय किया है।

कहां कितने नाले
हेरिटेज नगर निगम के हवामहल-आमेर जोन में 193 नाले हैं, सिविल लाइन जोन में 113 डाले हैं। वहीं किशनपोल जोन में 45 नाले और आदर्श नगर जोन में 84 नाले हैं। जयपुर ग्रेटर में 7 जोन क्षेत्र में 900 से अधिक नाले है। ग्रेटर निगम इन नालों की सफाई पर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करता है।

यह भी पढ़े : बहुमंजिला इमारतों में पेयजल के लिए आवेदन शुरू, यहां करना होगा आवेदन

बारिश के दौरान बढ़ेगी समस्या
हर साल मई में नाला सफाई का काम शुरू होता है, जिसकी वजह से बारिश आने के बाद भी नाले साफ होते हैं और कचरा सड़कों पर फैलता है। इस वजह से कई बार निगम प्रशासन को सरकार की फटकार का सामना भी करना पड़ता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग