12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नगर निगम नहीं लेगा डेयरी के नए आवेदन

स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को 30 मार्च तक डेयरी बूथ के आवेदन लेने के निर्देश दिए हैं। मगर ग्रेटर नगर निगम नए आवेदन नहीं लेगा। निगम प्रशासन का कहना है कि हमारे पास पहले से ही बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन आ चुके हैं, इसलिए दोबारा से आवेदन लेने पर मामला बिगड़ सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 22, 2023

ग्रेटर नगर निगम नहीं लेगा डेयरी के नए आवेदन

ग्रेटर नगर निगम नहीं लेगा डेयरी के नए आवेदन

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को 30 मार्च तक डेयरी बूथ के आवेदन लेने के निर्देश दिए हैं। मगर ग्रेटर नगर निगम नए आवेदन नहीं लेगा। निगम प्रशासन का कहना है कि हमारे पास पहले से ही बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन आ चुके हैं, इसलिए दोबारा से आवेदन लेने पर मामला बिगड़ सकता है। उधर हैरिटेज नगर निगम प्रशासन जल्द ही दोबारा आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए 5 हजार डेयरी बूथ आवंटित किए हैं। वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 574 और हैरिटैज को 570 बूथ आवंटित किए गए हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 30 तक आवेदन लेने के बाद 4 अप्रेल तक लॉटरी निकाली जाए। 10 अप्रेल से 26 अप्रेल के बीच साक्षात्कार और 26 अप्रेल तक डेयरी बूथ का आवंटन किया जाए। खास बात यह है कि दोनों नगर निगम में पूर्व में भी आवेदन लिए थे, तब 35 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें अकेले ग्रेटर नगर निगम में 30 हजार और हैरिटेज नगर निगम में 5 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे।

एक डेयरी के लिए 4 से 5 का पैनल

एक डेयरी बूथ के लिए नगरीय निकाय 4 से 5 आवेदन का पैनल बनाएंगे। इसके बाद साक्षात्कार के हिसाब से डेयरी बूथ आवंटित किया जाएगा। फिलहाल ग्रेटर नगर निगम को एक डेयरी बूथ के लिए 52 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। वहीं हैरिटेज में एक बूथ के लिए 8 के लगभग आवेदन प्राप्त हुए हैं। यही वजह है क हैरिटेज नगर निगम नए आवेदन ले रहा है।



यह भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष के 10 दिन शेष, अब जागा ग्रेटर नगर निगम

नगर निगम को मिला कोर्ट से स्टे

गुजरात की एक डेयरी ने केवल सरस के ही डेयरी बूथ आवंटन पर आपत्ति जताकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर अब दोनों नगर निगम को कोर्ट से स्टे मिल गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की और से तय समय में ही डेयरी आवंटन हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग