जयपुर। सूफी संत हजरत मौलाना जियाउद्दीन शाहे विलायत की दरगाह का सालाना 214 वां उर्स मुबारक चार दरवाजा स्थित दरगाह परिसर में रविवार से शुरू हुआ। इस मौके पर दरगाह परिसर में की गई विशेष रोशनी से दरगाह का गुंबद नहा उठा। सज्जादानशीन सैय्यद जेनुल आबेदीन उर्फ महमूद मियां व नायब सज्जादानशीन बादशाह मियां और जानशीन सैय्यद जियाउद्दीन मियां ने बताया कि पांच दिवसीय उर्स के आगाज पर रात में रोशनी व महफिल-ए-मीलाद शरीफ हुआ। जिसमें अख्तर हुसैन पार्टी के अलावा शहर की मिलाद पार्टियों ने नात व मनकबत का नजराना पेश किया। देर रात तक चली महफिल-ए-मीलाद में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर जायरीन ने चादर शरीफ भी पेश की।
उर्स के दूसरे दिन आज दरगाह में देर रात तरही मुशायरा होगा, जिसमें जयपुर के अलावा दूरदराज के शोरा हजरात फरीद अय्यूबी नजर, हाकिम अय्यूबी, माहिर शैदाई, ताहिर जमाली, आलम फरीदी, रजा शैदाई सहित कई शायर नात व मनकबत का गुलदस्ता सजाएंगे।
उर्स के तीसरे दिन दरगाह में महफिल-ए-समा होगी, जिसमें दरगाह की चौकी की अनवार हुसैन एंड कव्वाल पार्टी सूफियाना कलामों का गुलदस्ता सजाएगी।