
Rajasthan News : इस पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने में अब आपकी जेब हो जाएगी खाली, जानें कैसे
Ramniwas Bagh Underground Parking Fees : रामनिवास बाग की भूमिकत पार्किंग में परकोटे के बाजारों में खरीददारी करने और घूमने आने वाले लोग जब गाड़ी खड़ी करेंगे तो पहने से कम पैसा खर्च करना पड़ेगा। हालांकि, वहां मासिक पास से गाड़ी खड़ी करना महंगा होने वाला है। मासिक पास के लिए अब परकोटे के लोगों को चार हजार रुपए देने होंगे। अभी मासिक पास दो हजार रुपए का है। दरअसल, हैरिटेज नगर निगम ने भूमिगत पार्किंग के पहले और दूसरे चरण का टेंडर निकाला है। इसमें 24 घंटे मासिक पास की कीमत चार हजार रुपए निर्धारित की गई है। व्यापारियों के लिए मासिक पास (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) 1500 रुपए ही रखा गया है।
पहले जेडीए ने किराए पर दी थी पार्किंग
वर्ष 2018 में जेडीए ने पार्किंग पांच साल के संचालन के लिए दी थी। पुरानी पार्किंग में 915 और नई भूमिगत पार्किंग में 1530 चार पहिया वाहन खड़ी करने की जगह है।
चार वर्ष पहले खूब हुआ था विवाद
करीब 4 वर्ष पहले रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग के मासिक पास का किराया बढ़ाकर 4 हजार रुपए कर दिया था। इसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया था। तब जेडीए ने मासिक पास पर की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया था।
अभी ये है शुल्क
दो पहिया वाहन : पहले दो घंटे के 15 रुपए निर्धारित हैं। इसके बाद आठ रुपए घंटे की दर तय है। एक दिन में एक बाइक से अधिकतम 39 रुपए वसूल किए जा सकते हैं।
चौपहिया वाहन : पहले दो घंटे 30 रुपए, इसके बाद 10 रुपए प्रति घंटे। अधिकतम 100 रुपए एक गाड़ी से एक दिन में किराया लिया जा सकता है।
Published on:
21 Mar 2024 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
