
Jaipur International Airport
Jaipur International Airport: खराब मौसम के कारण इन दिनों जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्जन का अड्डा बना हुआ है। यहां दिल्ली,अमृतसर, अहमदाबाद, उदयपुर, किशनगढ़, भोपाल समेत कई शहरों से आए दिन विमान डायवर्ट होकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जयपुर से संचालित होने वाले विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है।
दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों स्टेण्ड बाय एयरपोर्ट बना हुआ है। क्योंकि आसपास के एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते विमान उतर नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। तीसरे दिन लगातार बुधवार को दिल्ली और अमृतसर से कुछ पांच विमान डायवर्ट होकर पहुंचे थे। जिसमें एक फ्लाइट लंदन से अमृतसर, दो फ्लाइट बेंगलूरु से दिल्ली और एक पुणे से दिल्ली फ्लाइट शामिल है। दोपहर बाद एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्हें वापस रवाना किया गया। डायवर्जन से यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पडा़। रोजाना ऐसे ही हालात देखे जा रहा है। इस बीच जयपुर से भी संचालित होने वाली फ्लाइट्स का भी संचालन गड़बड़ हुआ। मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे और दिल्ली जाने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट देरी से रवाना हुई।
Published on:
28 Dec 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
