31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यापारी-विद्यार्थी-विदेशी सैलानी मायूस, जानें क्या है वजह

Jaipur International Airport : जयपुर, इंटरनेशनल एयरपोर्ट है पर इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के मामले में जयपुर एयरपोर्ट फिसड्डी साबित हो रहा है। इस वजह से व्यापारी,विद्यार्थी,विदेशी सैलानी मायूस हैं।

2 min read
Google source verification
jaipur_international_airport.jpg

Jaipur International Airport

इंटरनेशनल कनेक्टिविटी मामले में जयपुर एयरपोर्ट फिसड्डी साबित हो रहा है। यहां से कम International Flights होने की वजह से व्यापारी, विद्यार्थी व विदेशी सैलानी निराश हैं। यात्रियों को जयपुर की बजाय नजदीकी बड़े एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़नी पड़ रही है। दरअसल, जयपुर से केवल दुबई, मस्कट, शारजाह, अबूधाबी, बैंकॉक के लिए एक-दो फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इनमें से कुछ फ्लाइट्स तो आए दिन रद्द रहती हैं। दूसरी ओर 50 से ज्यादा फ्लाइट्स जयपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य घरेलू रूट्स पर संचालित हो रही हैं। वहीं, जयपुर के समकक्ष अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन, सिंगापुर, दोहा, दुबई के लिए फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, लेकिन यहां से नहीं हो रही।



फिर भी अनदेखी

एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल बन गए हैं। रनवे के समानान्तर टैक्सी ट्रैक है। वहां से एक घंटे में 20 से 24 फ्लाइट्स की आवाजाही संभव है। साथ ही बड़े विमान भी खड़े हो सकते हैं। लो-विजिबिलिटी में भी विमान उतर सकते हैं। फिर भी यहां इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़ नहीं पा रही है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics : क्या वाकई में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है?

डोमेस्टिक रूट पर ही फोकस

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि एयरलाइंस कंपनियों का इंटरनेशनल की बजाय डोमेस्टिक रूट पर ही फोकस है। बड़ा कारण यह भी है कि कम यात्रीभार के कारण उनके लिए डोमेस्टिक फ्लाइट को तकनीकी कारण बताकर ऐनवक्त पर रद्द करना आसान है, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट को रद्द करना मुश्किल है।

दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट के भरोसे रहते हैं विदेशी-देशी

प्रदेश से कारोबारियों, स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स व पर्यटकों का दूसरे देशों में आना-जाना लगा रहता है। विदेशी भी शादी के लिए राजस्थान आते रहते हैं। यहां आने-जाने के लिए दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट के भरोसे रहना पड़ता है। इसमें पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है। व्यापारियों का कहना है कि अरब देशों की तरह जयपुर से अमरीका, यूरोप समेत पूर्वी देशों से सीधी फ्लाइट शुरू हो जाए तो व्यापार के साथ ही पर्यटन उद्योग को भी पंख लगेंगे।

यह भी पढ़ें - Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राखी कब बांधें, समय को लेकर बहनें हैं कन्फ्यूज, पंड़ित परिषद ने निकाला रास्ता

Story Loader