18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर के वीवीआईपी रोड पर जाने से पहले पढ़ लेें ये खबर, कल से ट्रैफिक डायवर्जन

Jaipur JLN Marg Traffic diverted: जवाहर सर्किल पर यातायात सुधारीकरण व सौन्दर्यीकरण के काम के चलते जेएलएन मार्ग से जगतपुरा रोड के बीच ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Google source verification

जयपुर। जवाहर सर्किल पर यातायात सुधारीकरण व सौन्दर्यीकरण के काम के चलते जेएलएन मार्ग से जगतपुरा रोड के बीच ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जवाहर सर्किल पर सब-वे निर्माण के चलते अब 4 जनवरी से दो माह के लिए जेएलएन मार्ग पर जवाहर सर्किल के उत्तरी द्वार से आंतरिक रोड पर होते हुए जगतपुरा रोड एवं स्टेट हैंगर रोड़ की तरफ यातायात डायवर्जन किया जायेगा। आज राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के चलते जेडीए ने ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया है। हालांकि ट्रैफिक डायवर्जन की ट्रैफिक पुलिस से गत 20 दिसम्बर को ही अनुमति ले ली गई थी।

जेडीए जवाहर सर्किल पर यातायात सुधारीकरण करने के लिए सब-वे का निर्माण करवा रहा हैं। जिसके कारण जेएलएन मार्ग जंक्शन से आंतरिक रोड पर होते हुए जगतपुरा रोड एवं स्टेट हैंगर रोड़ की तरफ का यातायात अगले 2 महिनों के लिए डायवर्जन किया जा रहा है। वाहन चालक जेएलएन मार्ग जंक्शन, जवाहर सर्किल उत्तरी द्वार पर जवाहर सर्किल की आंतरिक सड़क से होते हुए जगतपुरा रोड एवं स्टेट हैंगर की तरफ जा सकेंगे। इस दौरान यातायात संचालन को सुचारू रखने के लिए जवाहर सर्किल उत्तरी द्वार के समक्ष रेड लाईट का समय बढाकर चालू रखा जाएगा।

बेरिकेडिंग व सुरक्षा के उपकरण लगाये जाएंगे
जेडीए अधिकारियों की मानें तो कार्य के दौरान आमजन, यात्रियों व वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर समुचित बेरिकेडिंग व सुरक्षा के उपकरण लगाये जाएंगे। जवाहर सर्किल उत्तरी द्वार के समक्ष भी बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। जेडीए की ओर से कार्य के दौरान यातायात संकेतक बोर्ड लगाये जाएंगे, साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन के लिए 10 वोलिन्टीयर गार्ड रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट के साथ तैनात किए जाएंगे।