13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों पर कब्जा

राजधानी में जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखण्डों व रोड सीमा पर कब्जा कर खेती की जा रही थी, जेडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी रोड सीताराम विहार विस्तार बी-योजना में जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों व रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Action encroachment free) करवाया।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों पर कब्जा

जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों पर कब्जा

जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों पर कब्जा
— जेडीए ने कार्रवाई कर करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर। राजधानी में जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखण्डों व रोड सीमा पर कब्जा कर खेती की जा रही थी, जेडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी रोड सीताराम विहार विस्तार बी-योजना में जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखंडों व रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त (Jaipur JDA Action encroachment free) करवाया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी रोड सीताराम विहार विस्तार बी-योजना में जेडीए स्वामित्व के 5 व्यावसायिक भूखण्डों व रोड सीमा पर काश्तकार की ओर से कब्जा-अतिक्रमण कर तारबंदी कर अवैध रूप से खेती की जा रही थी, जिसे जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त करवाया गया। इसके साथ ही जेडीए स्वामित्व के भूखण्ड व रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, 2 व स्थानिय पुलिस थाना मुहाना का जाप्ता के साथ की गई। कार्रवाई जोन के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर की गई।