
अम्बाबाड़ी में पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत में बना लिए 12 फ्लैट्स, जेडीए ने चुनवा दी दीवार
Jaipur JDA Action जयपुर। जेडीए ने गुरुवार सुबह अंबाबाड़ी पेट्रोल पम्प के पीछे अशोक विहार में कार्रवाई कर पांच मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग को सील कर दिया। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने व्यवसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की चुनाई करवाकर सीलिंग की कार्रवाई की। इस बिल्डिंग में 12 फ्लैट्स का निर्माण कर लिया गया।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन शाखा ने जोन- 6 में स्थित अंबाबाड़ी पेट्रोल पम्प के पीछे गैर अनुमोदित योजना अशोक विहार में संपूर्ण सेट बैक कवर करते हुए करीब 290 वर्ग गज में बिना अनुमति व स्वीकृति के बेसमेंट सहित 5 मंजिला व्यावसायिक निर्माण कर बिल्डिंग बना ली। इसमें 12 फ्लेट्स व पाँचवी मंजिल पर कमरे आदि का अवैध निर्माण कर लिया गया।
नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए किया पाबंद
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जानकारी मिलने पर जेडीए एक्ट का नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया, लेकिन अवैध निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की दीवारें चुनवाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Published on:
22 Sept 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
