16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) को सफल बनाने के लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल (JDA Commissioner Gaurav Goyal) ने गुरुवार को श्याम नगर सामुदायिक केंद्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही लोगों को पट्टे बांटे। वहीं जेडीए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे

जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे,जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे,जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे

जेडीसी ने शिविर में पहुंच बांटे 30 पट्टे
— प्रशासन शहरों के संग अभियान
— जेडीसी गौरव गोयल ने श्याम नगर में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) को सफल बनाने के लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल (JDA Commissioner Gaurav Goyal) ने गुरुवार को श्याम नगर सामुदायिक केंद्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही लोगों को पट्टे बांटे। वहीं जेडीए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान श्याम नगर के आसपास द्रव्यवती नदी से प्रभावित कॉलोनियां के निवासियों ने भी पट्टे देने की मांग उठाई। इस पर जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने सभी भूखण्धारियों को आश्वासन दिया कि निदेशक विधि की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर विधिक परीक्षण के बाद उनके मकानों के पट्टे जारी किये जायेंगे।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने आयोजित शिविर में करीब 30 लोगों को पट्टे बांटे और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। स्थानीय श्याम नगर विकास समिति ने जेडीसी से मांग रखी कि सामुदायिक केंद्र का विस्तार करने की अनुमति लंबे समय से लंबित है। जेडीसी ने इस संबंध नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।