जयपुर। जेडीसी डॉ. जोगाराम ने कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन जेडीए प्रोजेक्ट्स की जानकारी जुटाई। जेडीसी दोपहर में सेन्ट्रल पार्क में निर्माणाधीन गांधी दर्शन म्यूजियम देखने पहुंचे। इस दौरान जेडीसी ने म्यूजियम की विस्तार से जानकारी जुटाई। वहीं जेडीए में अफसरों की बैठक लेकर जेडीए में निर्माणाधीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली।
जेडीसी सबसे पहले सेन्ट्रल पार्क में निर्माणाधीन गांधी दर्शन म्यूजियम का जायजा लेने पहुंचे। यहां जेडीसी ने अफसरों व निर्माणाधीन कंपनी के प्रतिनिधियों से एक—एक दीर्घा की जानकारी ली। इसके बाद जेडीए में निर्माणाधीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स की समिक्षा की। इस दौरान अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों ने पॉवर पोईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में जेडीसी आईपीडी टॉवर, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास जंक्शन टोंक रोड एवं लक्ष्मी मंदिर तिराहा जंक्शन पर यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स जानकारी ली। वहीं सिविल लाईन्स आरओबी, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में गेस्ट हाउस निर्माण, झोटवाडा आरओबी, पृथ्वीराज नगर योजना में सीवरेज कार्य आदि प्रमुख प्रोजेक्ट्स की पीपीटी के माध्यम से जानकारी ली।
तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश
जेडीसी ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को प्रमुख प्रोजेक्टस तय समय सीमा में टीम वर्क के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम अशोक चौधरी, निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय मनोज सोनी, समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंताओं आदि मौजूद रहे।