
मुहाना रोड पर 4 मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का अवैध निर्माण ध्वस्त
मुहाना रोड पर 4 मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का अवैध निर्माण ध्वस्त
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की पार्श्वनाथ नारायण सिटी में कार्रवाई
— जोन 11 में 4 बीघा भूमि पर नई आवासीय कॉलोनी में कार्रवाई
जयपुर। जेडीए ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जीरो सेटबैक पर निर्माणाधीन 4 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग-फ्लैट्स में अवैध निर्माण पोर्च, छजे, बालकॉनी, पील्लर आदि के ध्वस्तीकरण (Jaipur JDA Illegal building Action) की कार्रवाई शुरू की। वहीं जोन 11 में निजी खातेदारी पर करीब 4 बीघा भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल (Jaipur JDA Illegal colony Action) किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 8 में मुहाना रोड पार्श्वनाथ नारायण सिटी में भूखण्ड संख्या-ई 59 क्षेत्रफल 250 वर्गमीटर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के जीरो सैटबैक पर बायलॉज का वायलेशन कर 4 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग-फ्लैट्स निर्माणाधीन है। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस दिए गए, लेकिन अवैध निर्माण जारी रखा गया। इस पर अवैध बिल्डिंग में जीरो सैटबैक पर बने पोर्च, छजे, बालकनी पील्लर, दीवारें आदि अवैध निर्माणों को 6 लोखण्डा मशीनों, गैस कटर व मजदूरों की सहायता से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।
जोन-11 में अजमेर रोड ऑमेक्स सिटी के पीछे भम्भोरियॉ में 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर शंकरा विहार के नाम से बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनाई जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
Published on:
04 Sept 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
