
Jaipur JDA 3 अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने से पहले जेडीए की कार्रवाई
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी पर करीब 6 बीघा भूमि पर 3 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियां बसाने (JDA action Illegal residential colony) के प्रयास को विफल किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 में कालवाड़ रोड़ पर स्थित सबरामपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन-12 में माचवा में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अंजू विहार के नाम से नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। यहां दूसरी कार्रवाई करते हुए करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही के लिए जोन उपायुक्त-12 को लिखा गया है।
Published on:
20 Oct 2021 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
